नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कपड़ा मंत्रालय भेजी जा चुकीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अब कैबिनेट कमिटी से भी छुट्टी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 कैबिनेट कमिटी में कुछ जोड़-घटाव किए हैं जिसमें संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी से स्मृति बाहर हो गई हैं.
राजनीतिक गलियारों में स्मृति को कपड़ा मंत्रालय भेजने के बाद कैबिनेट कमिटी से भी बाहर करने के मायने-मतलब निकाले जा रहे हैं. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी में स्मृति की जगह पर मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को भी शामिल कर लिया गया है.
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी में स्मृति विशेष आमंत्रित सदस्य हुआ करती थीं. अब इस कमिटी में जावड़ेकर और अनंत कुमार के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, संसदीय मामलों के राज्यमंत्री एसएस अहलुवालिया और कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमिटी में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को शामिल किया गया है. आर्थिक मामलों की कैबिनिट कमिटी में भी अनंत कुमार के अलावा रेलमंत्री सुरेश प्रभु को शामिल किया गया है.