नई दिल्ली. कांग्रेस आलाकमान ने राहुल गांधी को अध्यक्ष को बनाने का मन बना लिया है. जिसके बाद उनके लिए स्टेज लगभग तैयार हो चुका है. सूत्रों के अनुसार इस साल के अंत तक राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है.
राहुल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेशन के विशेष सत्र में नई भूमिका संभाल सकते है और इस सत्र की अगले महीने या फिर नवंबर में दिल्ली में होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी 18 साल बाद ये पद छोड़ेंगी.
बता दें कि सोनिया गांधी ने 1998 पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी. तब से सोनिया निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुनी जाती रही है. साथ ही ये भी खबरें आ रही है कि सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय पार्टी (CPP) की कमान अपने हाथों में ही रखेंगी. माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के साथ साथ पार्टी के संगठनिक ढांचे में भी आमूल-चूल परिवर्तन हो सकते हैं.
रांहुल गांधी को नजदीक से जानने वाले लोगों का मानना है कि राहुल पार्टी के अलावा संगठन में भी युवाओं को प्राथमिकता दे सकते हैं. साथ ही प्रियंका गांधी को महासचिव बनाया जा सकता है.