अरुणाचल प्रदेश: तुकी ने दिया इस्तीफा, खांडू होंगे नए सीएम !
अरुणाचल प्रदेश: तुकी ने दिया इस्तीफा, खांडू होंगे नए सीएम !
अरुणाचल प्रदेश में शक्ति परिक्षण के पहले ही खबर आ रही है कि नबाम तुकी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. और विधायक दल की बैठक में पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चुना गया है. जिसके बाद से यह भी कहा जा रहा है कि खांडू ही राज्य के नए सीएम होंगे.
July 16, 2016 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में शक्ति परिक्षण के पहले ही खबर आ रही है कि नबाम तुकी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. और विधायक दल की बैठक में पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चुना गया है. जिसके बाद से यह भी कहा जा रहा है कि खांडू ही राज्य के नए सीएम होंगे. वहीं अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कामिंग डोलो ने कहा है कि खांडू ही राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस ने दावा किया है कि उसे 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.नबाम तुकी को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना था. इससे पहले तुकी ने राज्यपाल से मिलकर बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन राज्यपाल ने इस उनकी इस मांग को ठुकरा दिया.
#FLASH Nabam Tuki resigns as Arunachal Pradesh CLP leader, Pema Khandu elected as the new Congress Legislature Party leader: Sources