अहमदाबाद. पाटिदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल सूरत के लाजपोर जेल से आज 9 महीने बाद रिहा हो गए. पटेल की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों में काफी जोश नजर आ रहा है. राजद्रोह के आरोप में वे अक्टूबर 2015 से जेल में बंद थे.
पटेल की रिहाई के जश्न में उनके समर्थकों ने शहर में कई जगह पोस्टर भी लगाया है जिसपर गब्बर इज बैक लिखा हुआ है. रिहाई के बाद पटेल रोड शो करेंगे. वहीं गुरुवार को पुलिस ने पटेल को रोड शो करने की इजाजत दे दी है.
हालांकि इस रिहाई के बाद हार्दिक 6 महीने तक गुजरात के बाहर ही रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक राजस्थान के 190, श्रीनाथ नगर, माउंट व्यू स्कुल, एअरपोर्ट रोड, ध्रुजू की बावड़ी में उदयपुर में 6 महीने रहेंगे,.
बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद और सूरत के राजद्रोह मामले में सशर्त जमानत दे दी है. हार्दिक को 6 महीने गुजरात से बाहर ही रहना होगा. राजद्रोह के आरोप में हार्दिक पटेल अक्टूबर 2015 से जेल में बंद थे.