चंडीगढ़. आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने लोगों को जागरुक करने के लिए कदम उठाया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से प्रसिद्ध गायक और कलाकार गुरदास मान को ‘स्टेट आइकन’ बनाया गया है ताकि वह लोगों को वोट की महत्ता के लिए जागरुक बना सकें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरदास नौजवानों को वोट की महत्ता, नैतिक वोटिंग आदि के बारे जागरूक कराने के लिए काम करेंगे. गुरदास मान जहां लोगों को लोकतंत्रीय प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे, वहीं वो नौजवानों को वोट बनवाने, वोट का बिना किसी लालच-डर के इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित करेंगे.
गुरदास मान के माध्यम से राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में पढ़ रहे नौजवानों को वोटर बनाने के लिए अलग-अलग संचार माध्यमों द्वारा प्रेरित किया जायेगा.