Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमेठी: जनता की शिकायत, कानून व्यवस्था की उड़ रही हैं धज्जियां

अमेठी: जनता की शिकायत, कानून व्यवस्था की उड़ रही हैं धज्जियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक बड़े चुनावों में से एक माना जाता है जो कहीं न कहीं राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करता है. इस बीच इंडिया न्यूज की खास पेशकश में किस्सा कुर्सी का में टीम अमेठी के सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची जो कि गांधी परिवार की राजनीति का गढ़ माना जाता है.

Advertisement
  • July 13, 2016 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अमेठी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक बड़े चुनावों में से एक माना जाता है जो कहीं न कहीं राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करता है. इस बीच इंडिया न्यूज की खास पेशकश में किस्सा कुर्सी का में टीम अमेठी के सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची जो कि गांधी परिवार की राजनीति का गढ़ माना जाता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बीच सपा और अन्य पार्टी के नेता लोगों के बीच सवाल जवाब के लिए आए. जहां पर सपा की तरफ से कहा गया कि जनता फिर से भरोसा करेगी और अखिलेश सरकार फिर से सता में आएगी. लेकिन लोगों और विपक्षी नेताओं ने सपा की कानून व्यवस्था से लेकर हरेक मुद्दे पर सवाल उठाए.
 
लोगों का कहना है कि सपा सरकार के आने के बाद गुंडाराज इतना बढ़ गया है कि लोगों की जमीन कब्जा ली जाती है और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं. साथ ही शिक्षा व्यवस्था को लेकर सपा सरकार को घेरा गया. जिसमें सरकार की लैपटॉप स्कीम बड़ी चर्चा का मुद्दा रही.
 
सरकार पर सवाल उठाए गए कि उनकी ओर से शुरुआत के एक साल तक ही छात्रों को लैपटॉप दिए गए बाकी के चार साल सरकार अपना वादा भूल गई. गरीबी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश से अखिलेश सरकार की किरकिरी होती रही है जिसमें बीपीएल व्यवस्था को ठप बताया जा रहा है वहीं लोगों के पास रोजगार का साधन भी नहीं है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज की टीम अमेठी के सदर क्षेत्र के साथ-साथ जौनपुर के मछलीशहर पहुंची. जहां भी सपा सरकार की कार्य व्यवस्था पर सवाल उठाए गए. इंडिया न्यूज की खास पेशकश किस्सा कुर्सी का में लोगों की परेशानियों को दिखाया गया वहीं चुनाव को लेकर जनता के मूड को भी परखा गया.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement