नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार ने तकरीबन एक साल पहले आम आदमी कैंटीन की शुरु करने का वायदा किया था. दिल्ली डॉयलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने जुलाई 2015 में पीसी कर सबको जानकारी दी थी कि कैसे चेन्नई में चलने वाली अम्मा रसोई के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी कैंटीन खोलेगी.
साथ में आशीष खेतान ने यहां तक कहा था कि 5 रुपये में नाश्ता और दस रुपये में भर पेट खाना मिलेगा लेकिन इसका अता पता तक नहीं है. आशीष खेतान के जुलाई 2015 के बाद दुबारा जिक्र तक नहीं किया गया कि कहा और कैसे बनेगी कैंटीन ?
कैंटीन खुले या न खुले लेकिन केजरीवाल सरकार ने आम आदमी कैंटीन के नाम पर 10 करोड का बजट जरुर पास कर दिया था. स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन से सवाल किया कि कब तक बनेगा आम आदमी कैंटीन तो फिर से एक बार नया समय दिया गया कि साल के अंत तक बन जाएगा.
केजरीवाल सरकार को कोसते हुए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि जनता को अब केजरीवाल सरकार से कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जनता का कहना है कि अगर 5 से 10 रुपये में पेट भरता तो लोगों के घर काम नहीं करना पडता. साथ ही नजर आये..