Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 10 रुपये में भरपेट खाना देने का वादा भूली केजरीवाल सरकार

10 रुपये में भरपेट खाना देने का वादा भूली केजरीवाल सरकार

केजरीवाल सरकार ने तकरीबन एक साल पहले आम आदमी कैंटीन की शुरु करने का वायदा किया था. दिल्ली डॉयलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने जुलाई 2015 में पीसी कर सबको जानकारी दी थी कि कैसे चेन्नई में चलने वाली अम्मा रसोई के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी कैंटीन खोलेगी.

Advertisement
  • July 13, 2016 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार ने तकरीबन एक साल पहले आम आदमी कैंटीन की शुरु करने का वायदा किया था. दिल्ली डॉयलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने जुलाई 2015 में पीसी कर सबको जानकारी दी थी कि कैसे चेन्नई में चलने वाली अम्मा रसोई के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी कैंटीन खोलेगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
साथ में आशीष खेतान ने यहां तक कहा था कि 5 रुपये में नाश्ता और दस रुपये में भर पेट खाना मिलेगा लेकिन इसका अता पता तक नहीं है. आशीष खेतान के जुलाई 2015 के बाद दुबारा जिक्र तक नहीं किया गया कि कहा और कैसे बनेगी कैंटीन ?
 
कैंटीन खुले या न खुले लेकिन केजरीवाल सरकार ने आम आदमी कैंटीन के नाम पर 10 करोड का बजट जरुर पास कर दिया था. स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन से सवाल किया कि कब तक बनेगा आम आदमी कैंटीन तो फिर से एक बार नया समय दिया गया कि साल के अंत तक बन जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
केजरीवाल सरकार को कोसते हुए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि जनता को अब केजरीवाल सरकार से कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जनता का कहना है कि अगर 5 से 10 रुपये में पेट भरता तो लोगों के घर काम नहीं करना पडता. साथ ही नजर आये..

Tags

Advertisement