बदलापुर. आगामी उत्तर विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में इंडिया न्यूज की खास पेशकश किस्सा कुर्सी का में यूपी के क्षेत्रों में जाकर आम लोगों की राय ली जा रही है. साथ ही स्थानीय नेताओं से सवाल जवाब भी किए जा रहे हैं.
इस बार इंडिया न्यूज की टीम पहुंची जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र बदलापुर जहां कुल 8 सीटें है और फिलहाल 6 सीटें सत्तारुढ़ पार्टी समाजवादी पार्टी के पास है. इस बीच सपा के नेता और विपक्षी नेताओं के साथ जनता के सामने सवाल जवाब किए. इस बीच लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने किए वादों से पलट गई.
इस बातचीत में जहां सपा नेता ने वायदा निभाने की बात रखी वहीं विपक्षियों ने सरकार के काम करने से लेकर लोगों की हालत पर सवाल उठाए. जहां सपा की तरफ से कहा गया कि 24 घंटे बिजली आती है वहीं लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सिर्फ 10-12 घंटे बिजली आती है.
इस बीच सड़कों की जर्जर हालत पर भी सवाल उठाए गए और सपा कार्यकर्ताओं और ठेकेदारों पर घूस लेने और गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया. साथ ही किसानों की खराब हालत पर भी बहस हुई.
इंडिया न्यूज की खाश पेशकश किस्सा कुर्सी का में बदलापुर में लोगों को क्या क्या परेशानियां उठानी पड़ रही है साथ ही सरकार की ओर से क्या क्या वायदे पूरे किए गए इन पर भी सवाल उठाए गए.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो