मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंत्रिमंडल में फेरबदल क्या किया, नाराजगी का सिलसिला ही शुरू हो गया. फेरबदल में पंकजा मुंडे से जल संरक्षण मंत्रालय और विनोद तावड़े से चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय छिन गया है, लेकिन तावड़े शिक्षा मंत्री बने रहेंगे.
मंत्रालय छीने जाने के बाद पंकजा ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सिंगापुर में हो रहे वर्ल्ड वॉटर लीडर समिट में मुझे हिस्सा लेना था, लेकिन मेरा मंत्रालय छीन लिया गया है, इसलिए अब मैं इस समिट में हिस्सा नहीं ले रही हूं.’
बता दें कि पंकजा की जगह राम शिंदे को जल संरक्षण मंत्रालय दिया गया है. वहीं तावड़े की जगह गिरीश महाजन को मेडिकल एजुकेशन का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं एकनाथ खडसे से भी राजस्व और कृषि मंत्रालय छीना गया है. वे डॉन दाऊद से बातचीत को लेकर विवाद में हैं.