राजकोट. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात के राजकोट पहुंचे. उसके बाद उन्होंने सपरिवार सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
गुजरात पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का भव्य स्वागत किया. सीएम के सात पार्टी नेता कुमार विश्वास भी मौजूद थे. सोमनाथ जाते समय रास्ते में केजरीवाल ने चाय भी पी.
केजरीवाल भले ही मंदिर में पूजा के लिए गए हैं, लेकिन उनके इस दौरे को राजनीतिक के तौर पर देखा जा रहा है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा परमिशन नहीं मिलने पर उनका गुजरात दौरा भी रद्द करना पड़ा था.
आनंदीबेन पर केजरीवाल की दो टूक
केजरीवाल ने इस मौके पर गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘सोमनाथ दर्शन के लिए आया हूं, पहले सूरत में व्यापारियों से मिलना था, लेकिन मालूम नहीं क्यों आनंदीबेन सरकार ने दबाव बनाकर मेरी मीटिंग रद्द करवा दी. अब सोमनाथ के दर्शन करूंगा और कल सुबह दिल्ली चला जाऊंगा.’