हैदराबाद. एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खतरनाक आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ आवाज उठाई है. असदुद्दीन ओवैसी ने आईएस के आतंकियों को कुत्ते की संज्ञा दी है. उन्होंने देश के नौजवानों से अपील की है कि मुल्क हमारा है, इसके साथ रहो. हथियार मत उठाओ.
आतंकी संगठन आईएस के बहकावे में आ रहे युवकों से ओवैसी ने अपील करते हुए कहा कि IS दुनिया का सबसे बड़ा खतरा है. उन्होने कहा कि आईएस आतंकी जहन्नम के कुत्ते हैं. यह पूरी इंसानियत के लिए खतरा है.
ओवैसी ने कहा कि मदीना में हमला करने वाले लोग इस्लाम के दुश्मन हैं. उन्होने कहा कि जिन लोगों ने रोजा नहीं रखा, उन्हें रक्का में कत्ल किया गया. ऐसे लोग को काट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि अगर अबू बकर अल बगदादी मिल गया तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे.
साथ ही ओवैसी ने मुसलमानो से अपील की है कि हथियार मत उठाओ. जिहाद ही करना है तो गरीबों को मदद करो, गरीब बच्चियों की शादी कराओ, यही सच्चा जिहाद है. बता दें कि हाल ही में ओवैसी हैदराबाद से गिरफ्तार आईएस से जुड़े 5 संदिग्धों को कानूनी मदद देने का ऐलान किया था.