लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं का रवैया यही रहा और अगर सुधरे नहीं तो यूपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी.
दरअसल उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. और इसी के चलते मुलायम ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्लास ली है. अपने ही घर के झगड़े से परेशान मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही कार्यकर्ताओं को फटकारा हुए कहा कि ‘अगर नहीं सुधरे तो यूपी में सत्ता में वापसी नहीं होगी.’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नेता जी ने अपने कार्यकर्ताओं की क्लास ली है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर में पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुलायम सिंह इस प्रोग्राम में सीएम अखिलेश यादव के जाने के बाद आये.
बीजेपी ने किया पलटवार
जानकारी के अनुसार नेता जी की फटकार पर बीजेपी ने चुटकी ली और कहा कि सपा मुखिया ने कहा वह सही है लेकिन उनके इस बयान से भाजपा संतुष्ट नही है क्योंकि एसे बयान से प्रदेश का भला नही होने वाला क्योंकि अभी तक किसी पर कोई कार्यवाही नही हुई. इस बीच बीजेपी ने मायावती और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. बीजेपी ने कहा कि खिलेश और मायावती को साँपनाथ और नागनाथ है.