Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम बोले, चाल-चलन नहीं सुधरा तो सत्ता में वापसी नहीं होगी

मुलायम बोले, चाल-चलन नहीं सुधरा तो सत्ता में वापसी नहीं होगी

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं का रवैया यही रहा और अगर सुधरे नहीं तो यूपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी.

Advertisement
  • July 8, 2016 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं का रवैया यही रहा और अगर सुधरे नहीं तो यूपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. और इसी के चलते मुलायम ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्लास ली है. अपने ही घर के झगड़े से परेशान मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही कार्यकर्ताओं को फटकारा हुए कहा कि ‘अगर नहीं सुधरे तो यूपी में सत्ता में वापसी नहीं होगी.’
 
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नेता जी ने अपने कार्यकर्ताओं की क्लास ली है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर में पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुलायम सिंह इस प्रोग्राम में सीएम अखिलेश यादव के जाने के बाद आये. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बीजेपी ने किया पलटवार
जानकारी के अनुसार नेता जी की फटकार पर बीजेपी ने चुटकी ली और कहा कि सपा मुखिया ने कहा वह सही है लेकिन उनके इस बयान से भाजपा संतुष्ट नही है क्योंकि एसे बयान से प्रदेश का भला नही होने वाला क्योंकि अभी तक किसी पर कोई कार्यवाही नही हुई. इस बीच बीजेपी ने मायावती और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. बीजेपी ने कहा कि खिलेश और मायावती को साँपनाथ और नागनाथ है.

Tags

Advertisement