नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में अब आम जन का विश्वास नहीं रहा. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, “दिल्ली सरकार ने अपने प्रचार के लिए एक नया विज्ञापन शुरू किया है, जिसमें केजरीवाल की तस्वीर की जगह उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिखाया गया है. इससे साबित होता है कि अब जनता का विश्वास केजरीवाल में नहीं रहा.”
उपाध्याय ने कहा, “केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है कि वह ऐसी स्थिति में नहीं रहे कि वह दिल्ली की जनता को अपना चेहरा दिखा सकें. जनता को झूठ परोसने की जिम्मेदारी अब उप-मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है.”
सतीश उपाध्याय ने भर्ती घोटाला और दिल्ली जल बोर्ड के वाटर टैंकर घोटाले की ओर संकेत करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता लगातार दिल्ली की ‘भ्रष्ट’ केजरीवाल सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, “आम आदमी पाटी (आप) की सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. कुछ ही दिन पहले तक केजरीवाल चारों ओर कहते फिरते थे कि वह केंद्र सरकार से लड़ने वाले एकमात्र राजनीतिज्ञ हैं. लेकिन जब से उनके प्रधान सचिव को गिरफ्तार किया गया है, वह दिल्ली से गायब ही हो गए हैं.”