Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल के खिलाफ BJP का ITO से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन

केजरीवाल के खिलाफ BJP का ITO से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को बचाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बीजेपी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement
  • July 6, 2016 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को बचाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बीजेपी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

इस प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हैं. बता दें कि सीबीआई ने 14 दिसंबर, 2015 को राजेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. बीजेपी मामले में केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांग रही है.
 

ITO से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन
यह प्रदर्शन आईटीओ से शुरू होकर दिल्ली सचिवालय पर खत्म होगा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पानी के गोले छोड़े गए हैं और उनको पुलिस नें बीच में रोकने की कोशिश भी की है.
 

5 दिन की CBI  हिरासत में राजेंद्र
दरअसल, दिल्ली की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए सीएम केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को पांच दिन के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया. राजेंद्र पर अपने पद का दुर्पयोग करने का आरोप है और फिलहाल वह 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं.

Tags

Advertisement