लखनऊ. मोदी मंत्रिमंडल में जिन 19 नए चेहरों को शामिल किया गया है उनमें से एक हैं ‘अपना दल’ की अनुप्रिया पटेल. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाली अनुप्रिया को मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार में राज्यमंत्री बनाया गया है. लेकिन अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल का कहना है कि जब वह अपनी मां की सगी नहीं हुईं तो मोदी सरकार की क्या सगी होंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा पटेल ने एक टीवी चैनल से कहा कि जो मां की सगी नहीं हुई वह मोदी की क्या होगी? कृष्णा पटेल ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पिछले साल ही अनुप्रिया को पार्टी से निकाल दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस लालच से अनुप्रिया को कैबिनेट में शामिल किया है, वह जल्द ही साफ हो जाएगा.
मां होने के नाते शुभकामनाएं देने के सवाल पर कृष्णा पटेल ने कहा कि अगर आप ऐसा चाहते हैं तो मेरी शुभकामनाए उनके साथ हैं, बशर्ते उन्हें दिक्कत न हो.