नई दिल्ली. कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश में सीएम पद के दावेदार के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम सबसे ऊपर सामने आ रहा है. ऐसे में शीला दीक्षित से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यूपी की बहू हूं और मेरे ख्याल से यही काफी है. दीक्षित ने कहा कि मैं अक्सर ससुराल जाती रहती हूं.
इससे पहले दीक्षित ने यूपी की सीएम दावेदारी से पल्ला झाड़ लिया था लेकिन उन्होंने इस बार अपनी राय देकर कहीं न कहीं नई भूमिका को स्वीकार करने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार शीला ने यह भी कहा है कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं लड़ूंगी. शीला दीक्षित ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता कमलनाथ के पंजाब प्रभारी के पद से इस्तीफे के बाद शीला दीक्षित को यह जिम्मा सौंपे जाने की बात कही जा रही थी है. लेकिन शीला ने इसके लिए समय मांगा था और बाद में उन्होंने पंजाब में जिम्मेदारी संभालने से मना कर दिया.