नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री भी अब आम जनता से अपने ‘मन की बात’ करेंगे और उनकी बात भी सुनेंगे. हालांकि केजरीवाल मन की बात रेडियो से नहीं, बल्कि एक वेबसाइट के जरिए करेंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल अपने इस कार्यक्रम की शुरूआत 17 जुलाई 2016 से करेंगे. यह प्रोग्राम हर महीने एक घंटे का होगा. इसके लिए
www.talktoak.com वेबसाइट लॉन्च की गई है. वेबसाइट को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से भी जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को सीएम से जुड़ने में कोई परेशानी न हो. केजरीवाल लाइव वीडियो के जरिए लोगोंं के मुखातिब होंगे. सीएम से जुड़ने के लिए एसएमएस नंबर भी जारी किया जाएगा.
छवि सुधारने की पहल
जिस प्रकार 17 महीने के अंदर आम आदमी पार्टी के 8 विधायक अलग-अलग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार भी गिरफ्तार हुए हैं. ऐसे में जनता के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए सरकार ने ये पहल की है.