नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार आज होगा. मिली जानकारी के मुताबिक 19 नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है, वहीं 8 नेताओं की विदाई भी होने की संभावना है.
मंत्रिमंडल में मंगलवार को विस्तार होने की संभावना इसलिए ज्यादा है, क्योंकि 7 जुलाई से मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. चुने गए नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 5 जुलाई को 11 बजे राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं उन चेहरों पर जिन्हें मौका मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश
अनुप्रिया पटेल, योगी आदित्यनाथ, राजवीर सिंह, राघव लखनपाल, कृष्णा राज, कौशल किशोर, श्याम चरण गुप्ता और महेंद्रनाथ पांडे. इनमें किसी तीन को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
गुजरात
गुजरात से 3 नए सांसदों पुरुषोत्तम रुपाला, सवंस सिंह भाभोर और मनसुख मंडाविया को मंत्री बनाया जा सकता है.
राजस्थान
अर्जुन राम मेघवाल, जो बीकानेर से सांसद हैं. पाली से सांसद पीपी चौधरी, कद्दावर नेता ओम माथुर और सीआर चौधरी.
उत्तराखंड
यहां से भगत सिंह कोशियारी और अजय टमटा के नाम की चर्चा है, जिनमें से किसी एक को मौका मिल सकता है.
असम
असम से रामेश्वर तेली, रमन डेका और राजेश गोहैन में से किसी एक को मौका मिलेगा.
मध्य प्रदेश
जबलपुर से सांसद राकेश सिंह और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल है.
कर्नाटक
यहां से राजेश जिगजिगानी के नाम की चर्चा है.
महाराष्ट्र
आरपीआई चीफ रामदास अठावले और धुले से बीजेपी सांसद सुभाष भामरे मंत्री बन सकते हैं.
बंगाल
सांसद एसएस अहलूवालिया को मौका मिल सकता है.
इन नेताओं की हो सकती है छुट्टी
गिरिराज सिंह, नजमा हेपतुल्ला, कलराज मिश्र, निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख वसावा और मोहन कुंडरिया.