नई दिल्ली. कांग्रेस ने एक बार फिर से महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. कांग्रेस ने पीएम को टूटे वादों के पोस्टर ब्वाय की संज्ञा दी है. साथ ही मोदी सरकार के प्रदर्शन पर हमला बोलते हुए उसे झूठ का शासन करार दिया.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी टूटे वादों के पोस्टर ब्वाय बन गए हैं. उनकी पूरी सरकार और राजनीति छल एवं झूठ के आधार पर बनी है. विपक्षी पार्टी ने कहा कि सत्ता के लिए प्रचार करते समय मोदी ने एक वर्ष में दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वास्तविकता में उन्होंने मात्र 1.35 लाख नौकरियां ही मुहैया करायी हैं.
कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि यह इसके बाद है कि वह किस तरह से चिल्ला रहे थे कि उनकी सरकार के तहत भारत की अर्थव्यवस्था कितनी तेजी से बढ़ रही है, नौकरियां कहां हैं इसके विपरीत संप्रग ने 2011 में नौ लाख नौकरियां सृजित की थीं. कांग्रेस की टिप्पणी का शीर्षक बढ़ती महंगाई, बढती असहिष्णुता, रूपया आईसीयू में, युवा लंबी कतार में है.
कांग्रेस ने सवाल किया, क्या यही अच्छे दिन हैं जिसका वादा प्रधानमंत्री मोदी ने किया था कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी और उनकी सरकार भारत में मध्यम एवं निम्न आय वर्गों के लिए एक अभिशाप रहे हैं.