वाराणसी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर फिर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक जले हुए ट्रांसफार्मर की तरह हो गई है और इसे बदलने की जरूरत है. अमित शाह ने रोहनियां में जनस्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बने दो साल हो गए हैं लेकिन अभी तक न तो एक भी घोटाला सामने आया और न ही कहीं भ्रष्टाचार हुआ है. इस दौरान मंच पर अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं.
राहुल पर साधा निशाना
शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा बीजेपी से पूछते हैं कि सरकार की दो साल की उपलब्धियां क्या हैं. गर्मी की छुट्टियों में विदेश में रह रहे राहुल को बताना है कि कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में अंतरिक्ष, आकाश जमीन और पाताल तक घोटाला ही घोटाला हुआ.
2 साल में कोई घोटाला नहीं
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार के दो साल के कार्यकाल में न तो कोई घोटाला हुआ और न कोई भ्रष्टाचार. देश को एक प्रामाणिक सरकार मिली है. शाह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल पूछते हैं कि देश की सीमा पर गोलीबारी अब भी हो रही है. शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने आंखों पर इटैलियन चश्मा लगा लिया है. सीमा पर गोली का जवाब अब गोले से दिया जा रहा है.
UP सरकार जली हुई ट्रांसफॉर्मर
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली में विकास का पॉवरहाउस लगा रखा है, लेकिन उसका लाभ उप्र की जनता को नहीं मिल रहा है. शाह ने कहा कि यूपी की सरकार एक जली हुई ट्रांसफॉर्मर की तरह हो गई है. यहां की जनता को अब अखिलेश यादव को बदलना ही पड़ेगा.