Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बर्थडे पर बेटे के साथ लंदन में फुटबॉल खेला अखिलेश यादव ने

बर्थडे पर बेटे के साथ लंदन में फुटबॉल खेला अखिलेश यादव ने

समाजवादी पार्टी में नेताओं के आने-जाने-रूठने से मचे पारिवारिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने बर्थडे पर बेटे से मिलने लंदन पहुंच गए और वहां बेटे के साथ एक मैदान में फुटबॉल खेलकर मन को शांत किया. कलह से दूर सादगी से बर्थडे मनाने के लिए अखिलेश का लंदन जाना भी चर्चा में है.

Advertisement
  • July 2, 2016 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में नेताओं के आने-जाने-रूठने से मचे पारिवारिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने बर्थडे पर बेटे से मिलने लंदन पहुंच गए और वहां बेटे के साथ एक मैदान में फुटबॉल खेलकर मन को शांत किया. कलह से दूर सादगी से बर्थडे मनाने के लिए अखिलेश का लंदन जाना भी सपा में चर्चा का विषय बना हुआ है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अखिलेश यादव लंदन निकल चुके थे तो सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में उनकी गैरहाजिरी में ही शुक्रवार को केक काटकर उनके लंबे जीवन की कामना की. अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज पर बेटे के साथ फुटबॉल खेलती एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, फुटबॉल टुडे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सपा सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री बच्चे के साथ समय बिताने के अलावा लंदन में कुछ ऑफिसियल काम भी करने गए हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लंदन के मशहूर झूले लंदन आई के जैसा कुछ लगाना चाहते हैं और वो इस सिलसिले में वहां बातचीत करेंगे.
 
 

Tags

Advertisement