जयपुर: MLA की BMW ने ऑटो और पीसीआर को मारी टक्कर, 3 की मौत

राजस्थान के जयपुर में निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया की बीएमडब्लू ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी फिर एक पीसीआर को. इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
जयपुर: MLA की BMW ने ऑटो और पीसीआर को मारी टक्कर, 3 की मौत

Admin

  • July 2, 2016 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर. राजस्थान के जयपुर में निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया की बीएमडब्लू ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी फिर एक पीसीआर को. इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह कार सीकर से विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ चला रहा था. सिद्धार्थ शुक्रवार की रात अपने परिजनों को लेने एयरपोर्ट गया था, सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त ऑटो में 6 लोग मौजूद थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए हैं.
 
हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतकों में से एक की पहचान जेठालाल के रूप में की है तथा एएसआई रज्जू सिंह एवं सिपाही सीताराम घायल हो गये, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस मामले पर सिद्धार्थ का कहना है कि कार वह नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था. सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। हमारा ब्लड टेस्ट भी हुआ है, किसी ने भी शराब नहीं पी थी और डॉक्टरों ने रिपोर्ट भी तैयार की है.’ फिलहाल सिद्धार्थ पुलिस की हिरासत में है.

Tags

Advertisement