जयपुर. राजस्थान के जयपुर में निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया की बीएमडब्लू ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी फिर एक पीसीआर को. इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं.
यह कार सीकर से विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ चला रहा था. सिद्धार्थ शुक्रवार की रात अपने परिजनों को लेने एयरपोर्ट गया था, सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त ऑटो में 6 लोग मौजूद थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतकों में से एक की पहचान जेठालाल के रूप में की है तथा एएसआई रज्जू सिंह एवं सिपाही सीताराम घायल हो गये, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले पर सिद्धार्थ का कहना है कि कार वह नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था. सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। हमारा ब्लड टेस्ट भी हुआ है, किसी ने भी शराब नहीं पी थी और डॉक्टरों ने रिपोर्ट भी तैयार की है.’ फिलहाल सिद्धार्थ पुलिस की हिरासत में है.