Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हम नहीं दे रहे कोई इफ्तार पार्टी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दे रहा है: RSS

हम नहीं दे रहे कोई इफ्तार पार्टी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दे रहा है: RSS

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी से दूरी बनाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि वो कोई इफ्तार पार्टी नहीं दे रहा है. आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि इफ्तार पार्टी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का है जो मुसलमानों का एक स्वतंत्र संगठन है.

Advertisement
  • June 30, 2016 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी से दूरी बनाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि वो कोई इफ्तार पार्टी नहीं दे रहा है. आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि इफ्तार पार्टी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का है जो मुसलमानों का एक स्वतंत्र संगठन है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से 2 जुलाई को दिल्ली में एक बड़ी इफ्तार पार्टी दी जा रही है जिसमें कई देशों के राजनयिकों को भी न्योता दिया गया है. इस इफ्तार पार्टी को लेकर मीडिया में खबर आ रही थी कि आरएसएस मंच के जरिए मुसलमानों में पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है.
 
 
इस पर मनमोहन वैद्य ने कहा कि मीडिया में आरएसएस की तरफ से इफ्तार पार्टी के आयोजन की जो खबर आ रही है वो गलत है. उन्होंने साफ किया कि आरएसएस कोई इफ्तार पार्टी आयोजित नहीं कर रहा है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को मुसलमानों के बीच राष्ट्रवाद जगाने का स्वतंत्र मंच बताते हुए वैद्य ने कहा कि इफ्तार पार्टी मंच दे रही है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वैद्य ने कहा कि आरएसएस राष्ट्रीय मुद्दों पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के विचारों से सहमत है और उसके राष्ट्रवाद जानजागरण कार्यक्रमों को समर्थन देता है. वैद्य ने ये भी साफ किया है कि वरिष्ठ आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संपर्क में रहते हैं लेकिन वो मंच में किसी पद पर नहीं हैं.

Tags

Advertisement