नई दिल्ली. लैंड डील घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा का दर्द फेसबुक पर झलका है. वाड्रा ने फेसबुक पर खुद को पाक साफ बताते हुए विपक्ष पर उन्हें सियासी मोहरे की तरह इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि लगभग एक दशक से सरकारें मुझपर झूठे और तर्कहीन आरोप लगाती रही हैं. वह बिना सुबूत कुछ भी साबित नहीं कर सकते हैं. और साबित करने के लिए कुछ है भी नहीं.
वाड्रा ने आगे लिखा कि मैं जानता हूं कि मेरा इस्तेमाल हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए किया जाएगा लेकिन मैं ऐसे समय में सच्चाई के साथ सिर ऊंचा करके चलूंगा. यही मेरे लिए बनाई गई गलत धारणाओं पर मुझे जीत दिलाएगा.
बता दें कि जमीन घोटाले के आरोपों में फंसे वाड्रा हमेशा से कांग्रेस के विरोधी दलों और बीजेपी के निशाने पर रहे हैं. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा की कंपनी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोटिस भेजा है. निदेशालय ने वाड्रा की कंपनी को कुछ दस्तावेज सौंपने के लिए भी कहा.