नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इफ्तार पार्टी देंगे. इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया है. इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, विपक्ष के नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है.
इफ्तार पार्टी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गैर भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. साथ ही कुछ बीजेपी के सांसद भी आ सकते है. इस बार सरकार दिल्ली सचिवालय के समीप स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है, ताकि खास और आम अतिथियों को परेशानी न हो. एक अनुमान के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा इस वर्ष आयोजित इफ्तार पार्टी में करीब 10 हजार लोग शिरकत कर सकते है.