नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने भले ही आज सांतवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. लेकिन कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस के सांसद सचिन पायलट ने बताया कि, 18 जुलाई को शुरु होने वाले मानसून सत्र से पहले कांग्रेस महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाकर सड़कों पर उतरेगी.
कांग्रेस ने अपने सभी संगठनों महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, प्रदेश इकाईयों को कहा है कि वो महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलें और जनता तक महंगाई के मुद्दे को पहुंचाये.
पायलट के अनुसार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. देश वापसी के बाद अन्य राज्यों के साथ-साथ दिल्ली में भी महंगाई के मुद्दे पर मानसून सत्र से पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी. साथ ही मानसून सत्र के दौरान महंगाई के मुद्दे को कांग्रेस सदन में पुरजोर तरीके से उठाएगी.
बता दें कि यूपीए-2 सरकार के दौरान बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के खिलाफ महंगाई को ही बड़ा मुद्दा बनाया था. कांग्रेस को लगता है कि दाल और रोजमर्रा की चीजों के दाम मोदी सरकार में यूपीए सरकार के मुकाबले कई गुना बढ़ गए है. लेकिन अब तक कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे को भुनाने में सफल नहीं हुई है.