नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की आगामी गुजरात यात्रा रद्द हो गई है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा तय स्थान पर कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने के कारण केजरीवाल के इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है.
गुजरात दौरे को इजाजत नहीं मिलने की खबर के बाद आप नेता आशुतोष ने गुजरात की सीएम पर जमकर निशाना साधा है. आशुतोष ने ट्वीट करके सीएम आनंदी बेन को डरी हुई मुख्यमंत्री तक कह डाला.
बता दें कि केजरीवाल 9 और 10 जुलाई को गुजरात का दौरा करने वाले थे. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल गोवा में हैं जहां वे आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी की नींव मजबूत करने में लगे है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि गुजरात सरकार के दबाव के चलते सूरत में यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम की उनकी बुकिंग रद्द की गई. जिसके कारण अरविंद केजरीवाल का पूरा दौरा रद्द हो गया है. आपको बता दें कि पार्टी अगले साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का मन बना चुकी है. इसलिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की नजर से केजरीवाल का गुजरात दौरा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा था.