नई दिल्ली. अपने विवादितों बयानों से अपने और बेगानों की मुश्किलें बढाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी पर बीजेपी ने लगाम कसनी शुरु कर दी है. पार्टी ने स्वामी के दो प्रोग्रामों को रद्द कर दिया है, इनमें स्वामी की स्पीच होनी थी.
पहला प्रोग्राम बीते रविवार को मुंबई और दूसरा इसी हफ्ते चेन्नई में होना था. दोनों प्रोग्राम आरएसएस कराने वाली थी. इस बीच, खबर आ रही है कि स्वामी की बयानबाजी से नाराज अरुण जेटली प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकर उनकी शिकायत कर सकते हैं.
जेटली मंगलवार सुबह ही चीन से लौटे हैं और मोदी से मिलने जाने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, जेटली पीएम से स्वामी की शिकायत करेंगे. ये भी कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सातवें वेतन आयोग पर भी चर्चा हो सकती है.
बता दें कि राजन समेत देश के कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स पर जब स्वामी ट्विटर के जरिए हमला कर रहे थे, तब जेटली ने उन्हें इशारों में अनुशासन में रहने की नसीहत दी थी. स्वामी इस पर भड़क गए थे और उन्होंने जेटली को भी निशाने पर लेते हुए कहा था कि अगर उन्होंने डिसिप्लिन तोड़ा तो खून-खराबा हो जाएगा.