नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. कौर ने कहा कि कांग्रेस में साफ छवि वाले नेताओं का अकाल पड़ गया है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस पहले 84 के दंगों में हजारों बच्चों को अनाथ करने के दोषी को लायी थी. अब एक सजायाफ्ता को लाई है. कौर का निशाना नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी की ओर था.
इस दौरान कौर ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दिल्ली में तमाम भ्रष्टाचार के मामले सामने आ गये हैं. हरसिमरत ने आम आदमी पार्टी पर चुनावों से भागने का आरोप लगाया.