नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद पर परोक्ष हमले कर रहे बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोल दिया है. जेटली ने इस मसले पर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मनोहर पर्रिकर से फोन पर बात की.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से सीधे स्वामी की शिकायत करने के अलावा जेटली ने पार्टी के अध्यक्ष रह चुके गृह मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी फोन करके स्वामी के खिलाफ अपने स्टैंड पर समर्थन मांगा.
इस बीच जेटली की शिकायत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुब्रमण्यम स्वामी को संभलकर बयानबाजी करने की नसीहत दी है. शाह ने स्वामी से पार्टी के अनुशासन में रहने को कहा है.