मोहनिया की ज़मानत अर्जी खारिज, 14 दिन के लिए जेल गए

महिला से बदसलूकी और छेड़छाड़ के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को सोमवार को साकेत कार्ट में पेश किया गया. दिनेश मोहनिया की जमानत की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
मोहनिया की ज़मानत अर्जी खारिज, 14 दिन के लिए जेल गए

Admin

  • June 27, 2016 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. महिला से बदसलूकी और छेड़छाड़ के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को सोमवार को साकेत कार्ट में पेश किया गया. दिनेश मोहनिया की जमानत की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका खारिज करते हुए सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. गौरतलब है कि दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है और यह सबकुछ उस वक़्त हुआ जब दिनेश मोहनिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
 
 
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मोहनिया ने अपने पर लगे आरोपों की सफ़ाई देने के लिए आयोजित की थी. बता दें कि शुक्रवार को तुग़लकाबाद इलाके में उन पर एक बुज़ुर्ग को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था जिसपर एफ़आईआर भी दर्ज़ हुई है.

Tags

Advertisement