Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • विदेश नीति से ज्यादा ‘प्रचार’ नीति में व्यस्त हैं मोदी: लालू

विदेश नीति से ज्यादा ‘प्रचार’ नीति में व्यस्त हैं मोदी: लालू

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने एनएसजी में भारत के प्रवेश नहीं मिल पाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. लालू ने सोशल नेटवर्किंग साइट् ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि झूलों में झूलने और झुलाने से विदेश नीति मजबूत नहीं होती. लालू ने कहा है कि प्रधानमंत्री विदेश नीति छोड़कर स्वयं की प्रचार नीति में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं.

Advertisement
  • June 26, 2016 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने एनएसजी में भारत के प्रवेश नहीं मिल पाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. लालू ने सोशल नेटवर्किंग साइट् ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि झूलों में झूलने और झुलाने से विदेश नीति मजबूत नहीं होती. लालू ने कहा है कि प्रधानमंत्री विदेश नीति छोड़कर स्वयं की प्रचार नीति में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 

लालू यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए यह भी कहा है कि विदेश नीति छोड़कर प्रधानमंत्री इन दिनों प्रचार नीति में ज्यादा व्यस्त हैं. लालू का कहना है कि  विदेश नीति एक गंभीर मुद्दा है. हाल में प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे को लेकर काफी चर्चा हुई थी. लालू यादव ने उन चर्चाओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर सवाल खड़े किये.
 

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
हालांकि दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में भारत की एंट्री की उम्मीदों पर चीन ने अडंगा लगा दिया था लेकिन अमेरिका ने भारत को यह जरूर दिलासा दिया है कि इस मामले में आगे एक रास्ता है और इस साल के आखिर तक भारत एनएसजी का पूर्ण सदस्य बन सकता है.
 

Tags

Advertisement