नई दिल्ली. सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर एक के बाद एक कई हमले बोले हैं. वाड्रा ने स्वामी को अपनी तरफ ध्यान खींचने की कोशिश करने वाला बेचारा और पुराने तौर-तरीकों को इस्तेमाल करने वाला कहा है.
दरअसल हर बार की तरह सोशल मीडिया पर ही ये मुद्दा उठा. सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ इशारा करते हुए ट्वीट किया था कि भाजपा नेता जब पश्चिमी कपड़े पहनते हैं तो वेटर की तरह लगते हैं.
स्वामी के इस बयान पर ही वाड्रा ने शनिवार फेसबुक पोस्ट के जरिए स्वामी के बयान की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि वेटर अपनी जीविका के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अपनी पोस्ट के अंत में वाड्रा ने स्वामी को उनके वेटरों के प्रति अपमानजनक कमेंट के लिए खोटा और पुराने विचार रखने वाला कहा.
अनुमान लगाया जा रहा है कि स्वामी के ट्वीट में इशारा वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ था क्योंकि जेटली ही वो अकेले मंत्री हैं जोकि विदेश में हैं और उन्हें वहां सूट और काली टाई पहने देखा गया था.