कानपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कानपुर में प्रांत प्रचारकों की बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत पूरे देश के प्रचारक हिस्सा लेंगे. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एक दिन के लिए शामिल होने जा सकते हैं.
कानपुर में चार दिन तक चलने वाली यह बैठक 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी. 12 और 13 जुलाई को संघ के कोर ग्रुप की मीटिंग होगी जबकि 14 और 15 जुलाई को प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव से पहले जो स्थिति बन रही है, उन मुद्दों पर संघ चर्चा करेगा. बैठक में कैराना और मुजफ्फरनगर के मामलों पर भी चर्चा होनी तय दिख रही है.
संघ की चार दिन तक चलने वाली इन बैठकों में यूपी के साथ-साथ अगले साल होने वाले दूसरे राज्यों के भी विधानसभा चुनाव को लेकर वो अपनी रणनीति तैयार करेगी.