नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले मैडम फैसला करती थीं और प्रधानमंत्री पालन करते थे और अब जनकल्याण पर टीम मोदी फैसला करती है. इसके अलावा नायडू ने कांग्रेस को ‘डूबता जहाज’ बताते हुए कहा है कि हर कोई कांग्रेस छोड़ रहा है कि क्योंकि इसमें नेतृत्व की कमी है.
नायडू ने यह बात नरेंद्र मोदी सरकार के शासन के दो साल पूरे होने और उपलब्धियों को लेकर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी द्वारा आयोजित ‘विकास पर्व’ कार्यक्रम के दौरान कहीं.
‘कांग्रेस में नेतृत्व की कमी’
उन्होंने कार्यक्रम के दौराम कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है. इसके अलावा उन्होंने अजीत जोगी, गुरूदास कामत और विजय बहुगुणा सहित उन लोगों के नाम गिनाए जो पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. साथ ही नायडू ने दावा किया है कि कांग्रेस के इशारे पर मोदी को नौ बार अमेरिकी वीजा देने से मना किया गया था, लेकिन वही अमेरिकी लोग अब आइकन के तौर पर नरेंद्र मोदी की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.
मोदी सरकार की तारीफ
इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 2जी, कॉमन वेल्थ गेम्स और कोल आवंटन जैसे कई मामले उजागर हुए है, लेकिन इसे मोदी सरकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि ही कहेंगे जो पिछले दो साल में एक भी ऐसा घोटाला नहीं हुआ है.