नई दिल्ली. एमएम खान मर्डर केस में आम आदमी पार्टी ने उप-राज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. आप ने एमएम खान मर्डर की साजिश को दबाने का आरोप लगाया है. आप ने गुरुवार को एनडीएमसी को लिखी नजीब जंग की उस चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई. ‘आप’ ने मामले में नजीब जंग, महेश गिरि और करन सिंह तंवर के गिरफ्तारी की मांग की है.
‘आप’ के राघव चड्ढा ने इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा, ‘साफ है कि माननीय जंग जी को चिट्टी लिखी गई और जंग जी ने वही चिट्ठी आगे बढ़ाते हुए एनडीएमसी को भेजी और कार्रवाई की मांग की.
राघव ने कहा कि चिट्ठी का नंबर 83212 है, जो बीजेपी के महेश गिरि ने लिखी है. यह चिट्टी होटल मालिक रमेश कक्कड़ को फायदा पहुंचाने के लिए लिखी गई. महेश गिरि की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. क्या गिरी के एमएम खान की हत्या की सुपारी देने वालों के साथ संबंध थे?’
बता दें कि साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर इलाके के जौहरी फार्म में एडवोकेट एमएम खान की गोली मारकर की गई थी उस मामले में पुलिस ने एक शूटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था.