मुंबई. बीजेपी और शिवसेना के बीच एक बार फिर से सियासी जंग तेज होती जा रही है. बीजेपी ने अपनी मुखपत्रिका मनोगत में शिवसेना को धमकाते हुए कहा है कि अगर उसे बीजेपी से परेशानी है तो शिवसेना सरकार से बाहर निकल सकती है, और सरकार को तलाक दे सकती है. दरअसल शिवसेना ने पिछले दिनों बीजेपी सरकार की निजाम सरकार से तुलना कर दी थी. तब से दोनों के बीच राजनीतिक घमासान उफान पर है.
बीजेपी की मुखपत्रिका मनोगत में ‘आप कब तलाक ले रहे हैं राउत साहब!’ के नाम से लेख छपा है. जिसमें बीजेपी ने शिवसेना को उसकी आलोचना करने पर खरी खरी सुनाई है. बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी के इस लेख में शिवसेना की तुलना शोले फिल्म के कॉमेडी एक्टर असरानी की सेना से की गयी है.
लेख में कहा गया है कि वो एक हाथ से बिरियानी खाते हैं. फिर उसी की आलोचना करते है. उनके केंद्र सरकार में भी मंत्री हैं सभी सुख सुविधाएं ले रहे हैं ये सब उसी बीजेपी की बदौलत है, और फिर भी बीजेपी को गाली देते हैं. लेख में शिवसेना को ललकारते हुए कहा है कि अगर शिवसेना इतनी ही असंतुष्ट है तो सरकार से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाये.
बता दें कि शिवसेना आये दिन अपने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी समेत बीजेपी सरकार को खरी-खरी सुनाती रहती है. पिछले दिनों शिवसेना अध्यक्ष उद्भव ठाकरे ने स्थानीय चुनाव अकेले अपने दम पर ही लडने की तैयारी करने की बात शिवसेना रैली में कर चुके हैं. मुंबई में जल्द ही बीएमसी चुनाव होने हैं लिहाजा ये जंग और तेज होने के आसार है.