नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपराज्यपाल को समन भेजने की तैयारी में है. इसके लिए आज तीन बजे पिटिशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि दिल्ली सरकार के द्वारा एसीबी में दर्ज एफआईआर पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई.
बता दें कि बुद्धवार को आम आदमी पार्टी ने शीला दीक्षित के खिलाफ दर्ज की गई FIR में जांच आगे नहीं बढ़ाने का मुद्दा उठाते हुए एलजी के खिलाफ मोर्चा खोला था. इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी विधायकों की एक टीम बुधवार की दोपहर उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंची थी लेकिन LG के वक्त न दिए जाने की वजह से मुलाकात सफल नहीं हो पाई.
शीला दीक्षित के खिलाफ दर्ज की गई FIR मामले में आम आदमी पार्टी का तर्क है कि 49 दिनों की सरकार के दौरान केजरीवाल सरकार ने उनके खिलाफ एसीबी में मामले दर्ज कराए थे. लेकिन उस जांच को दबा के रखा गया. 49 दिनों की सरकार गिरने के बाद दिल्ली में उपराज्यपाल का शासन था और इसी बहाने के साथ आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ एक नई जंग छेड़ दी है.