नई दिल्ली. दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक पर केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि पानी की किल्लत की शिकायत लेकर पहुंची इलाके की महिलाओं के साथ उन्होंने बदसलूकी की.
दरअसल पानी की समस्या से परेशान होकर महिलाएं विधायक दिनेश मोहनिया के दफ्तर के बाहर इकटठी हुई थीं. आरोप है कि इसी दौरान आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो बना रहे कुछ लोगों को वीडियो बनाने से मना किया और महिलाओं से बदसलूकी की. आरोप ये भी है कि मोहनिया ने खुद भी गाली दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
दिल्ली के नेबसराय थाने में मोहनिया के खिलाफ दी गई शिकायत की कॉपी के आधार पर दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है. दिनेश मोहनिया दिल्ली के संगम विहार से विधायक के साथ-साथ, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.