दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किया.
योग का मतलब जोड़ना होता है, तोड़ना नहीं. देश को हिन्दू मुसलमान में, अलग जातियों में तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग, योगी नहीं हो सकते. (3/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
प्रधानमंत्री जी को भी योग दिवस पर बधाई। उनके प्रयास से भी योग को ख्याति मिली है पर राज्यों में चुनी हुई सरकारों को तोड़ने में कैसा योग? 6/9
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
योग करना और योग की बात करना अच्छी बात है, लेकिन एक तरफ योग दूसरी तरफ तोडंने की राजनीति! यह दोहरापन छोड़िए। ऐसा योग दिखावा माना जाएगा(9/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
पंजाब सरकार में आपके साथी नशे का कारोबार चलाकर समाज की कमर तोड़ रहे है, वहीं आप योग की बात कर रहे हैं, ऐसे योग का क्या फायदा!(8/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016