नई दिल्ली. टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित के साथ-साथ अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीधे PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार में न किसी घोटाले में और न ही सोनिया गांधी या रॉबर्ट वाड्रा पर कोई FIR हुई जिनका नाम लेकर वो प्रधानमंत्री बने.
केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट किए और कहा, “मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ FIR नहीं की, सोनिया के खिलाफ FIR नहीं की, किसी घोटाले में FIR नहीं की, जिनका जिक्र कर कर के आप PM बने ”.
केजरीवाल ने एक शेर पढ़ते हुए ट्वीटर पर लिखा कि वो ना तो सीबीआई से डरते हैं और ना ही एसीबी से.
केजरीवाल ने आगे की 2 ट्वीट में लिखा, “सारी जांच एजेंसी आपके अंडर- CBI, पुलिस, ACB. सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा. मुझ पर CBI रेड की. कुछ नहीं मिला. अब आपकी FIR का स्वागत है. मुझे ख़ुशी है आपने स्वीकार किया कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है.”
आज दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो में दिल्ली जल बोर्ड के 400 करोड़ के टैंकर घोटाले में एफआईआर दर्ज की गई है. शीला दीक्षित पर घोटाला करने का आरोप है तो केजरीवाल पर शीला के खिलाफ FIR की सिफारिश को दबाने का.
दिल्ली सरकार ने शीला दीक्षित पर तो बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर केस किया है. दर्ज मुकदमों में जहां शीला दीक्षित पर 400 करोड़ के टैंकर घोटाले का आरोप है तो केजरीवाल पर शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर की अपनी सरकार की सिफारिश वाली जांच रिपोर्ट को करीब 10-11 महीने से दबाए रखने का आरोप है.
शीला दीक्षित के कार्यकाल में 2012 में दिल्ली जल बोर्ड ने स्टेनलेस स्टील के 385 टैंकर खरीदे थे. इस टैंकर खरीद में घोटाले का आरोप है. केजरीवाल सरकार ने इसकी जांच कराई थी और उनके कानून मंत्री व दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन कपिल मिश्रा ने पिछले साल अगस्त में ही रिपोर्ट में शीला दीक्षित समेत बोर्ड के उस समय के सदस्यों व अधिकारियों पर एफआईआर की सिफारिश की थी.
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कपिल मिश्रा की सिफारिश को इतने दिन से दबाए रखने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर की मांग करते हुए एलजी नजीब जंग को शिकायत सौंपी थी जिसे एलजी ने एसीबी को भेजा था. एसीबी ने इस शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज कर ली है.