नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के टर्म खत्म होने पर शिकागो यूनिवर्सिटी लौट जाने के फैसले तक उनके पीछे हाथ धोकर पड़े बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि राजन का पैक-अप कराने के बाद अब वो फ्री हैं और उनका अगला टार्गेट दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग हैं.
बीजेपी सांसद महेश गिरि के धरना पर उनके समर्थन में पहुंचे स्वामी ने कहा कि राजन के पीछे पड़ा था तो उनको विदा करके ही दम लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बिगड़े हालात पर उपराज्यपाल नजीब जंग को कड़े कदम उठाने चाहिए थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं.
स्वामी ने आरोप लगाया कि एलजी नजीब जंग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की सलाह पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जो एलजी दिल्ली के सांसद की रक्षा न कर सके, वैसे एलजी को केंद्र सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
स्वामी ने आरोप लगाया कि नजीब जंग कांग्रेस के आदमी हैं और कांग्रेस के इशारे पर काम करते हैं. स्वामी ने कहा कि वो दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को हटाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और नजीब जंग के कांग्रेस के इशारे पर काम करने की शिकायत करेंगे.
स्वामी ने नजीब जंग के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलासे पर भी खुद को फोकस करने की बात कही. उन्होंने केजरीवाल को नक्सली और फ्रॉड तक कहते हुए दावा किया कि उनके पास केजरीवाल की आईआईटी की डिग्री को लेकर भी बड़ा मसाला है जिसका खुलासा वो आगे करेंगे.