नई दिल्ली. बुलंदशहर जिले की डिबाई सीट से चर्चित सपा विधायक गुड्डू पंडित और उनके भाई व शिकारपुर के विधायक मुकेश पंडित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव अरुण सिंह से मिले हैं. अटकलें तेज हैं कि गुड्डू और मुकेश बीजेपी में शामिल होंगे. दोनों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी.
गुड्डू पंडित आज अपने भाई मुकेश पंडित के साथ बीजेपी नेताओं से मिलने पहुंचे थे जो समाजवादी पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज़ हैं और हाल ही में विधान परिषद और राज्यसभा के चुनाव में सपा के खिलाफ जाकर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की थी.
गुड्डू पंडित की डिबाई सीट पर इस बार बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते संजू को टिकट देने की चर्चा है और कहा जा रहा है कि कल्याण सिंह ने गुड्डू को बुलंदशहर सदर या अनूपशहर सीट से लड़ने के लिए तैयार भी कर लिया है. गुड्डू इस सीट से एक बार कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को भी हरा चुके हैं.
कभी अमरमणि त्रिपाठी के ड्राइवर रहे गुड्डू पंडित बाद में अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में गवाह भी रहे. गुड्डू डिबाई सीट 2007 में बसपा के टिकट पर जीते थे और 2012 का चुनाव सपा के टिकट पर. मुकेश शिकारपुर सी ही उतारे जाएंगे.