बस्ती. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से राम मंदिर मुद्दे को हवा दे दी है. यूपी के बस्ती जिले में उन्होंने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण होकर रहेगा.
बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘जब मस्जिद का ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका तो मंदिर बनाने से कौन रोक सकता है.’ वहीं उन्होंने मदर टेरेसा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि टेरेसा जैसे लोगों ने भारत के ईसाईकरण की कोशिश की.
कैराना पर भी बोले योगी
आदित्यनाथ ने धीरे-धीरे चुनावी मुद्दा बनते जा रहे कैराना मामले पर कहा कि आखिर कब तक पलायन करेगा और कहां जाएगा? पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हिन्दुओं को भगाया तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की.