केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे बीजेपी नेताओं पर उन्होंने पलटवार किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर गिरि को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही पीएम मोदी और पुलिस पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने लिखा कि अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है तो वो तुरंत गिरी और करन सिंह तंवर को गिरफ्तार करें.
Police must arrest him (Maheish Girri) and must investigate. Police is not conducting probe because of pressure from BJP: Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI_news) June 20, 2016
Do we’ve an open debate on murder cases? Is this BJP’s way to seek criminal justice?-Arvind Kejriwal on Maheish Giri pic.twitter.com/IGVizmcMPT
— ANI (@ANI_news) June 20, 2016