बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं. केजरीवाल के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठे महेश गिरी को समर्थन देने पहुंचे स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन के बाद अब मैं केजरीवाल का पर्दाफाश करुंगा.
I have come here in support of Mahesh Giri because CM Kejriwal has levelled baseless allegations: Subramanian Swamy. pic.twitter.com/YIwf591vMQ
— ANI (@ANI_news) June 20, 2016