लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, जोनल व मंडल कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की. बैठक में मायावती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. बसपा प्रदेश दफ्तर पर हुई इस बैठक में विधानसभा प्रभारी, बसपा जिलाध्यक्ष, महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष व बहुजन वालंटियर फोर्स के जिला संयोजक आदि भी शामिल हुए.
साथ ही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. विधानसभा और एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक रायबरेली के तिलोई डॉ मुस्लिम और बुलंदशहर के स्याना विधायक दिलनवाज खान बसपा मीटिंग में मौजूद रहे.