चंडीगढ़, रोडरेज केस में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद नवजोत सिद्धू को जेल की दाल-रोटी नहीं भा रही है, उन्होंने जेल में दाल रोटी खाने से साफ़ मना कर दिया. उन्होंने सिर्फ सलाद और फल खाकर जेल में अपनी पहली रात गुजारी. पटियाला जेल में सिद्धू कैदी नंबर 241383 बन गए हैं, उन्हें बैरक नंबर 10 में शिफ्ट किया गया है. यहां सिद्धू को हत्या में सजा काट रहे 8 कैदियों के साथ रखा गया है.
सिद्धू ने जेल में पहले ही दिन रूखी-सुखी दाल रोटी खाने से मना कर दिया. उन्होंने गेहूं से एलर्जी का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें लीवर की प्रॉब्लम है, साथ ही उन्होंने जेल प्रशासन से स्पेशल डाइट की मांग की है. सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला ने कहा कि सिद्धू को गेहूं से एलर्जी है, वे गेंहू की रोटी खा ही नहीं सकते हैं इसलिए लंबे समय से वे रोटी खा ही नहीं रहे हैं. सिद्धू के वकील का कहना है कि इस ऐलर्जी के बारे में सिद्धू ने पहले भी जानकारी दी थी.
क्रिकेट और राजनीति के मैदान पर शानदार पारी खेलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को अब नई पहचान और नया ठिकाना मिल गया है. पटियाला सेंट्रल जेल में अब सिद्धू कैदी नंबर 241383 से जाने जाएंगे. सिद्धू को अब अपनी आलीशान और शानो-शौकत की जिंदगी छोड़कर जेल में रहना पड़ेगा और वहां की कठिन जिंदगी को जीना पड़ेगा, पहले दिन जेल में उन्हें मेन्यू के हिसाब से दाल रोटी दी गई, जिसे खाने से उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया और पहली रात सिर्फ फल और सलाद पर बिताई.
खबरों के मुताबिक पटियाला सेंट्रल जेल में पूर्व क्रिकेटर को एक कुर्सी, मेज, एक अलमारी, दो पगड़ी, एक बेड, तीन अंडरवियर, एक कंबल और दो टॉवल, चार कुर्ते पजामे, बनियान, एक कॉपी पेन, एक मच्छरदानी, एक जोड़ी जूते, दो बेडशीट और दो सिरहाने का कवर मिला है.
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिद्धू को जल्द जेल से रिहाई मिल सकती गई. अगर, जेल में कांग्रेस नेता का अच्छा आचरण रहता है और पंजाब सरकार उन्हे विशेष छूट देती है तो उनकी सजा में कमी की जा सकती है.
महंगाई की मार: आज फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानिए अपने शहर का भाव
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…